सैमसंग उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाएगी

रविवार, 8 मार्च 2009 (11:27 IST)
भारतीय बाजार में अपनी वृद्धि दर को गति देने के लिए सैमसंग मोबाइल ने बेसिक और हाई एंड मोबाइल (अत्याधुनिक मोबाइल) के नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के कंट्री प्रमुख सुनील दत्त ने कहा कि कंपनी अपनी व्हाट इज नेक्‍स्ट के तहत अपने सभी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

उन्होंने कहा कि इस समय कंपनी के 50 मॉडल बाजार में हैं और अपनी वृद्धि को गति देने के लिए कंपनी इस साल और मॉडल पेश करेगी। इस साल कंपनी की वृद्धि दर करीब 16.3 प्रतिशत रही। साथ ही कंपनी अपने डीलरशिप की संख्या बढ़ाने की भी योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि इस समय देश में कंपनी के 416 सर्विस सेंटर हैं। इसके साथ ही कंपनी अपने हैंडसेट और सेवाओं की पहुँच ग्रामीण भारत तक बनाने के लिए भारतीय कृषक उर्वरक सहकारिता लिमिटेड (इफ्‍को) के नेटवर्क का उपयोग कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें