देश में पिछले वित्त वर्ष में स्टील उत्पादन क्षमता बढ़कर 7.28 करोड़ टन हो गई जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 6.64 करोड़ टन थी। स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ भारत स्टील उत्पादन के मामले में विश्व का तीसरा बड़ा देश बन गया।
संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, 'भारत 2009 में तीसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है।
कच्चे स्टील का उत्पादन जहाँ 2008-09 में 6.64 करोड़ टन था वहीं 2009.10 में यह बढ़कर 7.28 करोड़ टन हो गया। स्टील मंत्रालय ने स्टील उत्पादन क्षमता 2012 तक बढ़ाकर 12.4 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है। ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार से खनन क्षेत्र में सुधार की दिशा में काम कर रही है। (भाषा)