कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वित्तमंत्री ने 4 इंजनों की बात की- कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। इतने सारे इंजन हैं कि बजट पूरी तरह से पटरी से ही उतर गया है।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब अंतरराष्ट्रीय कंपनियां परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 चाहती थीं लेकिन अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा ने इस अधिनियम को नुकसान पहुंचाया था। अब ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) को खुश करने के लिए, वित्तमंत्री ने अधिनियम में संशोधन करने की घोषणा की है।(भाषा)