अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (यूएचएनआई) की आबादी अगले पांच साल में तीन गुना होकर 219000 पर पहुंचने की संभावना है और इस दौरान इन लोगों का कुल नेटवर्थ पांच गुना बढ़कर 235000 अरब रुपए पहुंचने के आसार हैं।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने ऐसे लोगों को यूएचएनआई माना है जिनका नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए या 50 लाख डॉलर से अधिक है।
क्रिसिल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी रूपा कुदवा ने बताया कि उदारीकरण एवं अर्थव्यवस्था में तेजी की वजह से यूएचएनआई की संख्या बढ़नी ही है।
क्रिसिल और कोटक वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय 90 प्रतिशत अत्यधिक धनी व्यक्ति (यूएचएनआई) देश के शीर्ष 10 शहरों में रहते हैं। आगे चलकर छोटे शहरों से भी ऐसे लोग सामने आएंगे। (भाषा)