आईपीएस की परीक्षा अलग से हो

शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (11:31 IST)
FILE
एक संसदीय समिति ने आईपीएस अफसरों की नियुक्ति के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने की सिफारिश की है ताकि प्रतिभागियों की 'मानसिक अवस्था' तथा 'पुलिसिया काम' के प्रति उनके झुकाव की जांच की जा सके।

इसके साथ ही समिति ने आतंकवाद तथा नक्सलवाद जैसी मौजूदा तथा आधुनिक समस्याओं से निपटने के लिए आईपीएस अफसरों के प्रशिक्षण मॉड्‌यूल्स में बदलाव करने को कहा है। समिति ने पाया कि मौजूदा परीक्षा में रैंकिंग तथा विकल्प के आधार पर कुछ अनिच्छुक उम्मीदवार भी आईपीएस अफसर बन जाते हैं, जिनका झुकाव या व्यक्तित्व पुलिस अफसर बनने का नहीं होता है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें