इंजीनियर के साथ बनेंगे बिजनेसमैन

शुक्रवार, 29 जून 2012 (18:16 IST)
FILE
पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं के पास बेहतर करियर संभावनाएं हों, इस दिशा में कॉलेज अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्‍स को बिजनेसमैन भी बना रहे हैं। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्‍स जॉब ऑप्शन्स बढ़ाने के लिए कॉलेज अपने स्तर पर कई तरह की कोशिशें कर रहे हैं।

किताबी ज्ञान के साथ कॉलेज के पहले दिन से ही बेहतर जॉब की ट्रेनिंग दी जा रही है। कॉलजों में स्टूडेंट्‍स को काबिल बनाने और बेहतर प्लेसमेंट देने के लिए बेसिक नॉलेज के साथ-साथ कपड़े पहनने तक के तरीके सिखाए जा रहे हैं।

स्टूडेंट्‍स को जॉब दिलाने और कंपनियों को रिझाने के लिए प्लेसमेंट सेल तो है ही लेकिन अब अलग टीम और क्लब बनाकर यह कार्य किया जा रहा है। उनके प्लेसमेंट प्रिपरेशन किट भी तैयार की जा रही है।

इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्‍स को 22 हजार से प्रश्न हल करना होते हैं। कई कॉलेज कॉर्पोरेट ट्रेनिंग से स्टूडेंट्‍स को नेशनल- मल्टीनेशनल कंपनीज के लिए तैयार कर रहे हैं। कॉलेजों के इन प्रयासों से स्टूडेंट्‍स को विभिन्न कंपनियां अपने यहां जॉब भी ऑफर कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें