पीएमईजीपी के तहत 20 लाख नौकरियां

सोमवार, 3 फ़रवरी 2014 (14:13 IST)
FILE
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि उसने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के लिए 5,381.63 करोड़ रुपए जारी किए हैं जिससे 2008.09 से 20 लाख से अधिक रोजगार का सृजन हुआ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि लघु, मझौले व मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा लागू किए जा रहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने इस योजना के तहत 2008-09 से 5,381.63 करोड़ रुपए जारी किए और 2.33 लाख से अधिक परियोजनाओं को सहायता दी।

वर्ष 2013-14 के लिए आबंटन (बजटीय अनुमान) 1,418.28 करोड़ रुपए है। बयान में कहा गया कि पूरे देश के लिए 12वीं योजना के तहत पीएमईजीपी के लिए 8,060 करोड़ रुपए रखे गए हैं, जो इससे पिछली पंचवर्षीय योजना से 70 प्रतिशत अधिक है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें