यूएस में भारतीयों के लिए नौकरियों की भरमार

FILE
विदेश में नौकरी करने का भारतीय युवाओं का सपना जल्द पूरा होने वाला है। भारत और चीन के नए टैलेंट के लिए यूएस में जॉब का रास्ता खुलने वाला है।

अमेरिकी कांग्रेस ने अगर हाई स्किल्ड इमिग्रेशन बिल पास कर दिया तो अमेरिका सवा लाख नए वीजा ग्लोबल टैलेंट को यूएस बुलाने के लिए जारी कर देगा।

इस बिल को स्टार्टअप 3.0 नाम दिया गया है। यूएस अमेरिकी लॉ मेकर्स ने स्टार्टअप 3.0 की जो रूपरेखा बनाई है, उसके मुताबिक 75 हजार कंडिशनल वीजा अमेरिका आने वाले उद्यमियों के लिए होंगे 50 हजार वीजा स्टेम (एसटीईएम) ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए होंगे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें