पाकिस्तान ने विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक को श्रीलंका में 15 से 24 जून के बीच होने वाले एशिया कप के लिए अपनी पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के चयन से पहले अख्तर और मलिक का फिटनेस परीक्षण किया था। इन दोनों को फिट घोषित किए जाने के बाद ही शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली टीम में जगह दी गई।
अपने करियर में चोट और विवादों से जूझने वाले अख्तर ने पाकिस्तान की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल मई में खेला था। वह इसके बाद घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने हाल में घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
मलिक पर ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद जाँच समिति की सिफारिश पर एक साल का प्रतिबंध लगा था, जिसे हाल में हटा दिया गया था।
पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि अख्तर और मलिक ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया। यह काफी संतुलित टीम है।
पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है : शाहिद अफरीदी (कप्तान), सलमान बट्ट (उप कप्तान), इमरान फरहत, शाहजैब हसन, उमर अकमल, शोएब मलिक, असद शाफिक, उमर अमीन, कामरान अकमल, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर, शोएब अख्तर, सईद अजमल और अब्दुल रहमान। (भाषा)