आईपीएल पांच में होंगे 76 मैच

रविवार, 11 दिसंबर 2011 (21:18 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में होगी। प्रत्येक नौ फ्रेंचाइजी को अपने और विरोधी टीम के मैदान पर कुल 16 मैच खेलने होंगे।

इस बदलाव के साथ ही यह लुभावना ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट अपने मूल प्रारूप में लौट आया जहां सभी टीमों को विरोधी टीमांे से दो दो बार भिड़ना होता है। आगामी सत्र में प्रत्येक टीम को आठ घरेलू मैच खेलने को मिलेंगे।

खिलाड़ियों की नीलामी के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 20 लाख डॉलर मिलेंगे। आईपीएल की संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा इस साल सितंबर में बखार्स्त कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा लेंगे।

आईपीएल संचालन परिषद की कल यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। संचालन परिषद ने इसके साथ ही प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 30 से बढ़ाकर 33 कर दी। प्रत्येक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 10 की बजाय 11 होगी जबकि प्रत्येक टीम दो और भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है।

अंतिम एकादश में शामिल होने वाली विदेशी खिलाड़ियों की संख्या को हालांकि चार तक ही सीमित रखा गया है। इसके अलावा बेंगलूर और चेन्नई में अतिरिक्त चार प्ले आफ भी खेले जाएंगे जिससे टूर्नामेंट में कुल मैचों की संख्या 76 हो जाएगी। आईपीएल पांच की शुरूआत अगले साल चार अप्रैल को चेन्नई में होगी जबकि फाइनल भी यहीं 27 मई को खेला जाएगा।

शुक्ला ने बताया कि 15 दिसंबर 2011 से 20 जनवरी 2012 तक ‘ट्रेडिंग विंडो’ भी खुली रहेगी। इसके अलावा खिलाड़ियों की नीलामी के बाद भी थोड़े समय के लिए यह विंडो खुलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें