प्रमुख उद्योगपति विजय माल्या ने कहा है कि वह इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के पक्ष में कतई नहीं हैं।
माल्या ने कहा कि उन्हें आईसीएल का औचित्य समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश में इस खेल के विकास के लिए अच्छा काम किया है और हमें उसका साथ देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट की कामयाबी में बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार का महत्वपूर्ण योगदान है। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। ऐसे में मेरे लिए आईसीएल का समर्थन करना उचित नहीं होगा।
माल्या कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के रविवार को हुए चुनावों में मैसूर राजघराने से संबंधित श्रीकांतदत्ता नरसिम्हराज वाडियार के गुट का समर्थन कर रहे थे।
चुनावों में वाडियार के अलावा पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ब्रजेश पटेल के गुट को भी कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं दोनों को ही समर्थन दूँगा। मेरी प्रतिबद्धता कर्नाटक में क्रिकेट के विकास के लिए है।