एक नजर इधर भी...

सोमवार, 24 सितम्बर 2007 (17:13 IST)
प्रथम ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में सोमवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस खिताबी मुकाबले के पूर्व आइए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियों पर निगाह डालते हैं।

भारत सकारात्मक पहलू

* समूची भारतीय टीम जबर्दस्त फार्म में है।
* युवराज का बल्ला रन उगल रहा है ।
* पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में कभी भी नहीं हारने की वजह से टीम मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में।
* ट्वेंटी-20 विश्व कप के समूह मैच में पाक को हराने के कारण खिलाड़ियों पर दबाव कम।

नकारात्मक पहल

* टीम इंडिया के पास स्थापित पाँचवें गेंदबाज की कमी।
* रनिंग बिटविन द विकेट कमजोर
* क्षेत्ररक्षण तथा कैचिंग कुछेक अवसरों को छोड़कर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप नहीं।

पाकिस्तान सकारात्मक पहल
* सशक्त बल्लेबाजी मध्यक्रम (शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, यूनुस खान)।
* जबर्दस्त तेज गेंदबाजी आक्रमण (मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, सोहेल तनवीर)।
* शाहिद अफरीदी जैसा मैच विजेता खिलाड़ी (आमतौर पर बल्लेबाजी ज्यादा खतरनाक, इस स्पर्धा में गेंदबाजी में ज्यादा सफल)।
* पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलते वक्त प्रेरित रहते हैं।

नकारात्मक पहलू
* एकाध अवसर को छोड़कर बल्लेबाजी में अच्छी। शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
* क्षेत्ररक्षण हमेशा की तरह इस स्पर्धा में भी अच्छा नहीं।
* चौथा तथा पाँचवाँ गेंदबाज खर्चीला साबित हो सकता है।
* पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें