ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने एशेज टीम में ब्रेट ली के चयन को सही ठहराते हुए पूर्व क्रिकेटर ज्यौफ लॉसन के इस बयान को खारिज किया है कि यह तेज गेंदबाज अगले महीने शुरू हो रही पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए गेंदबाजी में अंतिम विकल्प था।
क्लार्क ने कहा मीडिया ने इस बारे में बहुत कुछ कहा है। ब्रेट ने खुद को साबित कर दिया है। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और पूरी तरह फिट हैं। उनका चयन सही है।
उन्होंने कहा कि मिशेल जॉनसन ही दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके चयन की गारंटी दी जा सकती है। पीटर सिडल और बेन हिलफेंहास ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम सब टीम में जगह के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा में जुटे हैं।
लॉसन ने हाल ही में कहा था कि ली को टीम में जगह देने का फैसला महँगा साबित हो सकता है।