एशेज टीम से बाहर रह सकते हैं ली

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के चोट से काफी धीमी गति से उबरने के कारण उन्हें जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला की टीम से बाहर रखा जा सकता है। जनवरी में पैर और टखने के ऑपरेशन के बाद ली फिलहाल केवल 70 प्रतिशत फिट हैं।

ऑस्ट्रेलिया के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि ली पैर और टखने के ऑपरेशन से उबरने में समय से पीछे चल रहे हैं और अगर एशेज के लिए उनकी अनदेखी जाए, तो इसमें स्तब्ध होने वाली कोई बात नहीं होगी।

ली को पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया था, लेकिन काफी धीमी गति से उबरने के कारण बाद में ऐन मौके पर उन्हें टीम से हटा दिया गया।

अगले महीने एशेज के लिए टीम चुनने वाले चयनकर्ताओं का मानना है कि बिना मैच फिटनेस के ली को एशेज के लिए चुनना बड़ा खतरा हो सकता है।

ली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग प्रकिया से गुजर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें