कपिल का बीसीसीआई पर पलटवार

रविवार, 5 अगस्त 2007 (10:21 IST)
कपिल देव ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने वाले क्रिकेटरों को आजीवन प्रतिबंध झेलने की धमकी देने वाले बीसीसीआई पर पलटवार करते हुए कहा कि इतना कड़ा रुख अनुचित है और यह केवल खिलाड़ियों के मन में डर पैदा करेगा।

आईसीएल कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख कपिल ने बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार की क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा मैं निराश हूँ। देश के लोग क्रिकेट खेलना चाहते हैं और वे खिलाड़ियों को डराने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सीएनएन-आईबीएन से कहा कि हो सकता है उनके विचार भिन्न हों, लेकिन ‍प्रतिक्रिया देने का निरंजन शाह का तरीका सही नहीं है।

शाह ने शुक्रवार को कहा था कि जो भी खिलाड़ी आईसीएल के साथ अनुबंध करेगा, उस पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा हमारा पक्ष बिलकुल साफ है। आईसीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी फिर कभी देश के लिए नहीं खेल पाएँगे।

कपिल ने पवार की उन टिप्पणियों का जवाब भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान अन्य गतिविधियों में व्यस्त हैं और उनके पास राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए काफी कम समय है। कपिल अकादमी के अध्यक्ष हैं।

कपिल ने कहा वे वरिष्ठ राजनेता हैं और उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालय भी है। क्या उनके पास क्रिकेट के लिए समय है। मैं भी उनके बारे में वह कह सकता हूँ, जो उन्होंने मेरे बारे में कहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें