कीवी टीम चोट से परेशान

बुधवार, 10 जून 2009 (17:37 IST)
उलटफेर करने में माहिर आयरलैंड को भारत के खिलाफ लीग चरण के अपने अंतिम मैच के लगभग सोलह घंटे बाद आईसीसी विश्वकप ट्वेंटी-20 में सुपर आठ के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा, जो कि चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है।

विश्वकप आयोजकों ने कार्यक्रम तैयार करते समय शायद इसका अंदाजा नहीं लगाया था कि आयरलैंड ग्रुप 'ए'में बांग्लादेश को हराकर अगले चरण में पहुँच सकता है, जिसका खामियाजा अब इस टीम को भुगतना पड़ रहा है।

आयरलैंड के सुपर आठ में पहुँचने के कारण उसे ग्रुप 'ए' से बांग्लादेश की जगह दूसरी वरीयता दी गई है। यही वजह है कि उसे एक मैच समाप्त करने के तुरंत बाद ग्रुप 'डी' की दूसरी वरीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ना पड़ेगा।

आयरलैंड पर यदि इस मैच में थकान हावी हो सकती है तो न्यूजीलैंड कई शीर्ष खिलाड़ियों के चोटिल होने से चिंतित है। कप्तान डेनियल विटोरी बाएँ कंधे की चोट के कारण अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेल पाएँ हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर भी ग्रोइन की चोट से परेशान है। राइडर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक रन की हार में नहीं खेल पाए थे।

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस टेलर की माँसपेशियों में भी खिंचाव आ गया है और उनका आयरलैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध है।

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा कि विटोरी, राइडर और टेलर की चोट के बारे में बुधवार तक ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कहा कि हमें अगले 24 घंटों में पता चल जाएगा कि वे अगले मैच या पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

उन्होंने कहा कि हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं और पिच का मुआयना करने के बाद ही अंतिम एकादश का चयन करेंगे। न्यूजीलैंड के लिए उसकी बल्लेबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को आगे तक बढ़ाने में नाकाम रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह कम लक्ष्य को भी पार नहीं कर पाया था।

आयरलैंड के खिलाड़ियों को भले ही तुरंत दूसरे मैच की तैयारी करनी होगी लेकिन सुपर आठ में पहुँचने से वे काफी उत्साहित हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए आईसीसी के सामने खुद को मजबूती से पेश करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।

उसके पास ओ ब्रायन बंधु नियल और केविन के रूप में दो अच्छे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी का दारोमदार ट्रेंट जानस्टन पर रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें