कुंबले-भज्जी के जाल में उलझे श्रीलंकाई

शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (18:52 IST)
कप्तान अनिल कुंबले की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका बोर्ड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहाँ शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को महज 224 रन पर समेट दिया।

अनुभवी लेग स्पिनर कुंबले ने 30 रन पर तीन विकेट लेकर निचले क्रम को जल्दी से समेटने में कोई देर नहीं की। इससे पहले तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने दो-दो विकेट लेकर मेजबानों की पारी को संकट में गहरे डाल दिया था।

तिलन कन्दाम्बी और चामरा सिल्वा ने पाँचवे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर पारी को कुछ हद तक संभाल लिया। कन्दाम्बी ने 138 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाए, जबकि सिल्वा ने दो छक्कों और छह चौकों के सहारे 68 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की अर्द्धशतकीय पारियों का ही असर था कि श्रीलंका बोर्ड एकादश दो सौ के आँकड़े को पार कर सका।

चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले जहीर ने सलामी बल्लेबाज उपुल तरंगा (6) और मध्यक्रम बल्लेबाज चामरा कपूगेदरा (1) को जल्द निपटाकर भारत को शानदार शुरुआत दी थी। श्रीलंका के पहले तीन विकेट 22 रन पर गिर चुके थे, लेकिन कप्तान जेहान मुबारक ने कन्दाम्बी के साथ 60 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

वेबदुनिया पर पढ़ें