क्या सचिन एडीलेड के मिथक को तोड़ेंगे?

गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (20:40 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू हुए टेस्ट मैच में सचिन तेंडुलकर के नाबाद शतक के साथ ही एक रोचक इतिहास अपने पन्नों को पलटने पर मजबूर कर रहा है और साथ ही यह सवाल भी कर रहा है कि सचिन दोहरा शतक जमाकर मिथक को तोड़ने में कामयाब होंगे?

एडीलेड ओवल के मैदान पर इस टेस्ट मैच से पूर्व यहाँ खेले गए चार टेस्ट मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की तरफ से शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है, जिसमें से तीन मौकों पर यह हुआ है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार गई।

सिर्फ एक प्रसंग ऐसा आया है जब पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिन लेंगर के दोहरे शतक (215) के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 213 रनों से हराया था। आइये उन रोमांचक मैचों याद एक बार फिर ताजा करें।

पहला प्रसंग : भारत विरुद्द ऑस्ट्रेलिया : 12 से 16 दिसम्बर 2003 को ऑस्ट्रेलिया ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। इस मैच में रिकी पोटिंग ने 242 रनों की पारी खेली थी, इसके बावजूद भारत ने 4 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की थी। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर के बावजूद ऑस्ट्रेलिया हार गया।

दूसरा प्रसंग : ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध न्यूजीलैंड : 26 से 30 नवम्बर 2004 को यहाँ खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर के दोहरे शतक (215) की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड को 213 रनों से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी।

तीसरा प्रसंग : ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध वेस्टइंडीज: 25 से 29 नवम्बर 2005 को एडीलेड में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ब्रायन लारा 226 रन बनाए थे, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता था।

चौथा प्रसंग : ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध इंग्लैंड : 1 से 5 दिसम्बर 2006 को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पॉल कोलिंगवुड के दोहरे शतक (206) की बदौलत इंग्लैंड ने 551 रनों का पहाड़ खड़ा किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से पटखनी दे दी थी।

इस तरह यह साबित होता है कि इस मैदान पर खेले गए पिछले चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाया है। तीन बार बड़ा स्कोर खड़ा करने बाद भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम परास्त हुई है।

गुरुवार को भारत यहीं पर पहले बल्लेबाजी कर रहा है और सचिन तेंडुलकर 124 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में शुक्रवार को सचिन दोहरा शतक जमाते हैं और भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करके ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाकर यह टेस्ट मैच जीत जाती है तो निश्चित रूप से सचिन पुराना मिथक तोड़ने के हकदार बन जाएँगे।

हालाँकि एडीलेड में खेले गए पिछले चार टेस्ट मैचों के आँकड़े इस वक्त भारत के खिलाफ हैं, लेकिन भारतीय टीम फिलहाल जिस जोश से खेल रही है, उसे लग रहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद मात देगी।

सचिन तेंडुलकर अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे, जिससे इस मैदान के रिकॉर्ड के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करके भारत के हारने के इस तथाकथित मिथक को बल मिलेगा लेकिन भारत चाहेगा कि इस बार इतिहास अपने आप को न दोहराए।

सचिन ठोंकेंगे दोहरा शतक!
तेंडुलकर को भारतरत्न दो- वाडेकर

वेबदुनिया पर पढ़ें