गिलक्रिस्ट पर निशाना साधा

शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (13:02 IST)
विकेटकीपिंग में ऊँचे दर्जे स्थापित करने वाले एडम गिलक्रिस्ट की भारत के खिलाफ मौजूदा चौथे और अंतिम टेस्ट में खराब कीपिंग से पूर्व खिलाड़ी सकते में हैं जिनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान को अपनी ही उम्मीदों पर खरा उतरने में मुश्किल हो रही है।

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने 'डेली टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा है विश्व स्तरीय विकेटकीपर गिली की एकाग्रता और कदमों का इस्तेमाल करने की फुर्ती उसके स्तर के मुताबिक नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया को इसका नुकसान उठाना पड़ा।

उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली रहा कि ब्रेट ली के शानदार स्पैल के दौरान गिलक्रिस्ट के वीवीएस लक्ष्मण का आसान कैच छोड़ देने का उसे अधिक खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा। भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने वा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि गिलक्रिस्ट की गलतियाँ और बढ़ गई हैं।

हेराल्ड सन ने शास्त्री के हवाले से लिखा है उसने इतने ऊँचे मानक स्थापित किए हैं जितने इतिहास में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं किए। इसलिए जब वह गलती करता है तो बुरा लगता है। वह भी इंसान है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भी गिलक्रिस्ट का बचाव किया लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था।

वेबदुनिया पर पढ़ें