भारत के खिलाफ एडीलेड टेस्ट मैच के पहले दिन एडम गिलक्रिस्ट की खराब विकेटकीपिंग से उनके भविष्य को लेकर भले ही चर्चा शुरू हो गई है लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री मानना है कि यह ऑस्ट्रेलियाई अब भी विरोधी टीमों में दहशत पैदा करता है और वह अपनी इच्छा से संन्यास लेने का हकदार है।
26 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने वीवीएस लक्ष्मण का आसान कैच तब टपका दिया था जब यह भारतीय बल्लेबाज 37 रन पर था। शास्त्री ने कहा कि यदि उसे लगता है कि उसमें अब भी खेल बचा हुआ है तो मुझे लगता है कि वह इसे जारी रखने का हकदार हैं।
शास्त्री ने 'हेराल्ड सन' समाचार पत्र से कहा कि वह उस मुकाम पर पहुँच गए हैं, जहाँ कभी कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं पहुँच पाया, इसलिए जब वह गलती करते हैं तो आपको बुरा लगता है। वह भी इंसान हैं। किसी की भी आलोचना करने से पहले आपको उसके बारे में सोचना चाहिए। सचिन की तरह यदि वह भी कहते हैं कि वह दो साल खेल सकते हैं तो फिर वह दो साल और खेलेंगे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने स्वीकार किया कि गिलक्रिस्ट की विकेटकीपिंग अब पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं जो भारतीय उनकी गलतियों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए क्योंकि लक्ष्मण ने इसके बाद अपनी पारी में केवल 14 रन और जोड़े।