लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है जिससे इन दोनों के बीच पिछले छह साल से बना रिश्ता भी समाप्त हो गया।
मियांदाद 2008 में महानिदेशक क्रिकेट के पद पीसीबी से जुड़े थे। उन्होंने हाल में बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी को त्यागपत्र भेजा था।
पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि प्रबंधन समिति ने आज की बैठक में मियांदाद के फैसले की कद्र करते हुए उनके इस्तीफे को तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया। (भाषा)