ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि उनके 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें गेंदबाजी करना उन्हें काफी मुश्किल लगता था।
ली से जब ईएसपीएन स्पोर्ट्स सेंटर को साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि उन्हें गेंदबाजी के लिए कौन-सा बल्लेबाज कठिन लगता था तो उन्होंने कहा कि सचिन तेंडुलकर और लारा दो बल्लेबाज थे।
क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले ली ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह महान क्रिकेटर डेनिस लिली के साथ नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना चाहते।
ली ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि मैं महान गेंदबाज डेनिस लिली के साथ गेंदबाजी करना पसंद करता। उनका एक्शन शानदार था, उनमें बेहतरीन आक्रामकता थी। (भाषा)