पाक के खिलाफ वापसी कर सकते हैं ली

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

पिछले महीने पैर में फ्रेक्चर के कारण क्रिकेट से दूर हुए ली को इंग्लैंड में जून में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व के जरिये लौटना था, लेकिन तेजी से ठीक हो रहे ली ने अब संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली पाँच मैचों की वनडे श्रृंखला को लक्ष्य बनाया है। वह अगले पखवाड़े नेट पर लौटने की सोच रहे हैं।

ली के एजेंट नील मैक्सवेल ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि वह शेड्यूल से दो सप्ताह आगे चल रहा है। उन्हें हड़बड़ी मचाने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेल सकेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें