पाक टीम में युवाओं को मौका

बुधवार, 8 अगस्त 2007 (16:18 IST)
पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के लिए घोषित टीम में युवाओं को तरजीह दी है।

घोषित टीम से पाकिस्तान के सर्वाधिक विश्वसनीय बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ, हरफनमौला अब्दुल रज्जाक और तेज गेंदबाज नावेद उल हसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालाँकि एक अन्य सीनियर खिलाड़ी यूनुस खान ट्‍वेंटी-20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज मिसबाह उल हक, ऑलराउंडर यासिर अराफात और युवा खिलाड़ी फवाद आलम को भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि यूसुफ और रज्जाक अब भी हमारे दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और जब हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सिरीज के लिए टीम चुनने बैठेंगे, तो वे हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर होंगे।

लेकिन उनका यह फैसला यूसुफ को अधिक रास नहीं आया है। गत वर्ष एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक 1788 रन का टेस्ट रिकॉर्ड बनाने वाले इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि चयनकर्ता टीम चुनने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन मैंने हमेशा यह कहा है कि मैं ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूँ।

गौरतलब है कि यूसुफ और रज्जाक ने अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ नए अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस बीच ऐसी भी सूचना है कि भारत में गठित इंडियन क्रिकेट लीग के आयोजकों ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए संपर्क साधा है।

ट्‍वेंटी-20 विश्व कप पाक टीम : शोएब मलिक (कप्तान), सलमान बट, इमरान नजीर, यूनुस खान, शाहिद अफरीदी, मिसबाह उल हक, फवाद आलम, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आसिफ, शोएब अख्तर, उमर गुल, राव इफ्तिखार, यासिर अराफात और अब्दुल रहमान।

वेबदुनिया पर पढ़ें