पाक दौरे की संभावना नहीं-गावस्कर

गुरुवार, 11 दिसंबर 2008 (10:34 IST)
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि मौजूदा हालात में भारतीय क्रिकेट टीम के अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना नहीं दिखाई देती।

गावस्कर ने कहा कि मुंबई में आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव का असर क्रिकेट पर भी पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारत का पलड़ा भारी होगा। मगर भारतीय टीम को एकदिवसीय श्रृंखला 5-0 से जीतने के बाद लापरवाही बरतने से बचना होगा।

गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट में उलटफेर होते रहते हैं। इंग्लैंड के पास स्टीव हार्मिसन और जेम्स एंडरसन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं जो स्विंग के अनुकूल स्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में कड़ी सुरक्षा के कारण खिलाड़ियों के लिए अपना समूचा ध्यान खेल पर लगाना मुश्किल होगा लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी एकाग्र होकर खेल सकेंगे और श्रृंखला में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा।

लिटिल मास्टर ने एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में फिर से जगह बनाने वाले युवराजसिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवराज के लिए यह बेहतरीन मौका है। लेकिन बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर रहने के कारण उन्हें खुल कर खेलने में परेशानी होगी।

गावस्कर ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की जगह टीम में शामिल लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साहसिक गेंदबाजी करते हुए अच्छी कामयाबी हासिल की।

वेबदुनिया पर पढ़ें