प्रशंसकों की खातिर विश्वकप जीतो:यूनिस

बुधवार, 10 जून 2009 (18:15 IST)
पाकिस्तानी टीम के कप्तान यूनिस खान ने अपनी टीम को क्रिकेट से महरूम रहे अपने देश के खेल प्रेमियों की खातिर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप जीतने की चुनौती दी है।

पाकिस्तान ने मंगलवार की रात लॉर्ड्‍स पर नीदरलैंड्‍स को 82 से हराया। नीदरलैंड्‍स ने विश्वकप के पहले ही मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था, जबकि पाकिस्तान ओवर में सात जून को खेले गए मैच में इंग्लैंड से हार गया था।

दो वर्ष पूर्व दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल तक पहुँचने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान अब चाहते हैं कि वे अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों को विश्वकप के रूप में तोहफा दें क्योंकि लाहौर में मार्च में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आंतकवादी हमले के बाद एशिया के इस देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है।

यूनिस ने कहा कि हमारे यहाँ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रही है, इसलिए अगर हम इस समय विश्वकप जीतते है या सेमीफाइनल तक भी पहुँचते हैं तो यह क्रिकेट प्रमियों के लिए तोहफा होगा।

यूनिस ने कहा कि मैं पाकिस्तान के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूँ। अगर मै पाकिस्तान के लिए कप जीत कर ला सका तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें