ऑस्ट्रेलिया में बारिश जो कहर बरपाया है, उसके निशान आने वाले कई दिनों तक देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि पिछले 30 सालों से ऑस्ट्रेलिया में इतनी बारिश नहीं हुई थी, जितनी कि पिछले 2 सप्ताह में हुई है।
कैनबरा स्टेडियम भी पानी से तरबतर है। यहां पर 2 सप्ताह से विकेट पर से कवर्स नहीं हटाए गए हैं। इसी स्टेडियम में भारतीय टीम 2 अभ्यास मैच खेलेगी। भारत का पहला दो दिवसीय अभ्यास मैच 15 और 16 दिसम्बर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा अभ्यास मैच तीन दिन का होगा। यह मैच 19 से 21 दिसम्बर तक खेला जाएगा।
26 से 30 दिसम्बर तक पहला टेस्ट मैच मेलबोर्न में खेला जाएगा। यानी टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम यहां अपने दोनों अभ्यास मैचों के जरिए यह तो तय कर ही लेगी कि उसे कौनसे सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी पहले टेस्ट में उतारने है।
इसी बीच 27 बरस के रिद्धिमान साहा टीम के दूसरे विकेटकीपर के बतौर शामिल हैं, उन्होंने कहा कि मुझे अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिलेगा और मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने की कोशिश करूंगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम 2 जत्थों में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और उसे ढाई महीने के इस दौरे में 4 टेस्ट मैचों के अलावा 2 ट्वेंटी-20 मैच तो खेलने ही है साथ ही एक त्रिकोणीय वनडे सिरीज भी खेलनी है। (वेबदुनिया न्यूज)