भारतीय टीम का चयन 7 अगस्त को

शुक्रवार, 27 जुलाई 2007 (17:24 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज और ट्‍वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 7 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह ने बताया कि सीनियर चयन समिति सात अगस्त को दोपहर 2 बजे क्रिकेट सेंटर में अपनी बैठक में इंग्लैंड में होने वाली सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज के लिए टीम का चयन करेगी।

शाह ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में सितंबर में होने वाले पहले ट्‍वंटी-20 विश्व कप के लिए कप्तान और 30 संभावितों में से 15 सदस्यीय टीम का चयन भी उसी दिन किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें