भारत के पास रैंकिंग सुधारने का मौका

सोमवार, 5 नवंबर 2007 (16:57 IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को शुरू हुई पाँच मैचों की श्रृंखला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में दोनों टीमों की स्थिति के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।

इस श्रृंखला में जबरदस्त पराजय की स्थिति में भारत सातवें और पाकिस्तान आठवें नंबर तक फिसल सकता है, लेकिन श्रृंखला में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम चोटी की तीन टीमों ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के काफी नजदीक पहुँच जाएगी।

इस समय पाँचवें स्थान की टीम भारत और चौथे नंबर के पाकिस्तान के एक बराबर अंक हैं, लेकिन श्रृंखला 5-0 से जीतने की स्थिति में पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सिर्फ एक अंक कम चौथे नंबर पर पहुँच सकती है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान चार पायदान फिसल कर आठवें नंबर पर गिर जाएगा।

श्रृंखला 4-1 से जीतने की स्थिति में भारत के न्यूजीलैंड से तीन अंक कम होंगे और पाकिस्तान सातवें नंबर पर लुढ़क जाएगा।


पाकिस्तान की 3-2 से जीत की स्थिति में चौथे नंबर पर उसकी जगह मजबूत होगी और भारत को श्रीलंका के भी पीछे छठे नंबर से संतोष करना पड़ेगा।

श्रृंखला 5-0 या 4-1 से जीतने की स्थिति में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर होगा और भारत को इंग्लैंड से भी पीछे सातवाँ स्थान मिलेगा।

बल्लेबाजी में चोटी के 20 में पाकिस्तान के एकमात्र प्रतिनिधि मोहम्मद यूसुफ आठवें नंबर पर हैं। भारत के सचिन तेंडुलकर को 10वाँ, युवराज सिंह को 17वाँ और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को 18वाँ स्थान हासिल है।

चोटी के 20 गेंदबाजों में भारत का कोई भी नाम नहीं है। इसमें पाकिस्तान का एकमात्र नाम आलराउंडर शाहिद अफरीदी का है जो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के साथ 15वें नंबर पर हैं।

बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, एंड्रयू साइमंड्स और मैथ्यू हेडन चोटी के तीन स्थानों पर विराजमान हैं। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक सबसे आगे हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के शेन बांड और ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकेन का नंबर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें