भारत के लिए ह्यूज ने छोड़ी बिग बैश

बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (20:12 IST)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज का भले ही भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे मैच में खेलना संदिग्ध हो लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और अपने खेल में सुधार के लिए बिग बैश लीग से फिलहाल अपना नाम वापिस ले लिया है।

बिग बैश लीग ट्वंटी-20 की टीम सिडनी थंडर के लिए खेल रहे ह्यूज ने अपने एक बयान में कहा पिछले कुछ महीने से मेरे प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। मैंने इसलिए यह निर्णय किया है कि फिलहाल मुझे अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन पर लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की काफी निराशा है कि वह पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना पाए जबकि वह अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम थे। हालांकि अब वह अपने खेल में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा मैंने इस बारे में टीम के कप्तान माइकल क्लार्क, कोच मिकी ऑर्थर से बात की और उन्होनें मेरे निर्णय का समर्थन किया। इसके बाद मैं ने सिडनी थंडर के जान डाएसन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पैट हावर्ड से भी बिग बैश से हटने के बारे में चर्चा की।

उन्होंने कहा मैं खुश हूं कि मैंने सिडनी थंडर के पहले मैच से पूर्व ही अपना निर्णय ले लिया। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी मेरे इस निर्णय का सम्मान करेंगे। मैं अब अपना पूरा ध्यान अगले सप्ताह होने वाले चेयरमैन्स एकादाश के मैच पर लगाना चाहता हूं।

मैं भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हूं। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ् कोई कमाल नहीं दिखा पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर आए ह्यूज के पास बॉक्सिंग-डे मैच से पहले चेयरमैन्स एकादश गेम में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लुभाने का यही एक तरीका था।

ह्यूज अब तक टेस्ट खेले गए टेस्ट मैचों में तीन शतक अपने नाम कर चुके हैं लेकिन फिलहाल कुछ महीनों से आउट ऑफ फार्म चल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें