भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशनसिंह बेदी का मानना है कि विशेषज्ञ कोच रॉबिनसिंह की मौजूदगी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम का क्षेत्ररक्षण औसत दर्जे का है।
बेदी ने कहा वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर हमारे जमाने के स्तर से ज्यादा बेहतर नहीं है जबकि इस समय टीम के क्षेत्ररक्षण में सुधार लाने के लिये एक विशेषज्ञ है।
उन्होंने कहा जब आपके पास क्षेत्ररक्षक कोच है ऐसे में हम टीम के क्षेत्ररक्षण में सुधार की उम्मीद रखते है लेकिन सबसे ज्यादा मोटा खिलाड़ी खुद राबिन सिंह है।
उन्होंने कहा मै उनका ( रॉबिनसिंह) अपमान नही करना चाह रहा हूँ और मैं यह भी स्वीकार करता हूँ कि मैं अपने समय में टीम का सबसे मोटा खिलाड़ी हुआ करता था।
बेदी ने कहा रॉबिनसिंह भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षक कोच बनने के लिए फिट नही है। क्षेत्ररक्षण एक ऐसा क्षेत्र है जहां भारतीय क्रिकेटरों को ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिये।
बेदी का कहना है कि गुंडप्पा विश्वनाथ भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और केवल राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को ही उनके करीब माना जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सुनील गावसकर ने रन तो बनाए, लेकिन विश्वनाथ कलात्मक बल्लेबाज थे, जिन्हें भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जा सकता है।