वसीम जाफर नहीं खेलेंगे

मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (23:49 IST)
भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान की राष्ट्रीय चैम्पियन कराची अर्बन के खिलाफ क्रिकेट मुकाबले में मुंबई की ओर से नहीं खेल पाएँगे।

जाफर को अगले महीने कराची में खेली जाने वाली मोहम्मद नासिर ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। यह चार दिवसीय मैच आठ से 11 सितंबर तक कराची में खेला जाएगा।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सूत्रों ने बताया कि जाफर को घुटने की चोट के कारण छह हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है, लेकिन उनके 22 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सिरीज तक फिट हो जाने की उम्मीद है।

मुंबई के कप्तान अमोल मजूमदार पहले से ही टीम में नहीं हैं। मजूमदार इस समय इंग्लैंड में डरहम लीग में खेल रहे हैं और उन्होंने इस बारे में एमसीए को सूचना दे दी थी।

कराची अर्बन टीम की कमान पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज हसन रजा को सौंपी गई है, जबकि टेस्ट खिलाड़ी फैसल इकबाल और आसिम कमाल को भी टीम में शामिल किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें