भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि टीम इंडिया बिना विदेशी कोच के ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
पवार ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान को बिना किसी विदेशी कोच के हरा दिया है और वे बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और आज मैंने भारतीय टीम के कोच लालचंद राजपूत और कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी से फोन पर बातचीत की है। उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और वे सामूहिक प्रयास से विश्व कप जीतने को आश्वस्त हैं।