कोलकाता की टीम की बोली जीतने वाले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम की कमान संभाले।
अभिनेत्री जूही चावला और जय मेहता के साथ मिलकर सात करोड़ 50 लाख नौ हजार डॉलर में कोलकता की टीम के अधिकार हासिल करने वाले शाहरुख ने कहा कि टीम संयोजन तैयार करने से पहले वह विशेषज्ञों की राय लेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं कुछ पक्षों के बारे में पहले ही फैसला कर चुका हूँ, लेकिन हमने टीम के स्वरुप के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। हम एक विजेता टीम उतारना चाहते हैं, जिसके लिए मैं निश्चित तौर पर विशेषज्ञों की सलाह लूँगा।
शाहरुख ने सीएनएन आईबीएन से कहा- इस समय मेरे दिमाग में किसी का नाम नहीं, लेकिन हम इस पर विशेषज्ञों की राय लेंगे।
उन्होंने कहा कि टीम की अगुवाई के लिए प्रिंस ऑफ कोलकाता स्वाभाविक पसंद हैं। शाहरुख ने कहा- उम्मीद है कि गांगुली मेरी टीम की कप्तानी करेंगे।