शोएब को लौटा दिया जाए उनका पासपोर्ट

सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (11:05 IST)
पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक ने पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त शाहिद मलिक से क्रिकेटर शोएब मलिक के पासपोर्ट को लौटाने के लिए अधिकारियों से आग्रह करने के लिए कहा है।

भारत की एक महिला ने शोएब की पत्नी होने का दावा किया था। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी, जिसके बाद उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया।

रहमान मलिक ने मीडिया से कहा मैंने इस बात को गंभीर तरीके से लिया है। मैंने भारत में अपने उच्चायुक्त शाहिद मलिक से शोएब के पासपोर्ट को लौटाने का संदेश भारत के गृह मंत्री पी. चिंदबरम को बताने के लिए कहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें