शोएब प्रसिद्धि संभाल नहीं पाए-इमरान

रविवार, 9 सितम्बर 2007 (22:04 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा है कि शोएब अख्तर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में मिली अपनी प्रतिष्ठा को संभाल नहीं पाए, जो की पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

इमरान ने शनिवार को कहा कि एक तेज गेंदबाज के रूप में अख्तर में बहुत क्षमताएँ हैं और े कई आश्चर्यजनक प्रर्दशन कर सकते थे, लेकिन गलत चीजों को लेकर सुर्खियों में रहने के कारण उन्होंने अपने को बर्बाद कर लिया।

कैंसर अस्पताल के लिए धन जुटाने के लिए दुबई आए इमरान ने कहा कि शोएब का इस प्रकार टीम से बाहर होना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। शोएब अपन‍ी प्रसिद्धी को संभालने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान टीम के कप्तानों के बदले जाने से भी शोएब की परेशानियों में वृद्धि हुई है। शोएब अख्तर को दक्षिण अफ्रीका में ट्‍वेंटी-20 विश्व कप से गत शुक्रवार को वापस भेज दिया गया था। उन पर अपने टीम के खिलाड़ी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को पीटने का आरोप था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नसीम अशरफ ने गत शुक्रवार को नेट पर अभ्यास के दौरान हुई इस घटना को बहुत शर्मनाक करार दिया, जिसमें शोएब ने अपने साथी खिलाड़ी आसिफ से बहस के बाद बल्ले से पीटा।

टेस्ट क्रिकेट में 169 और एक दिवसीय मैचों में 208 विकेट लेने वाले अख्तर इससे पहले भी अपने साथी खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ झगड़ों के लिए विवादों में रहे हैं और उन्हें इसके लिए कई बार दंडित भी किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें