'शोएब मामले में चुप रहें खिलाड़ी'

रविवार, 9 सितम्बर 2007 (20:54 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के बीच दक्षिण अफ्रीका में हुई मारपीट पर उठे विवाद को और भड़काने से रोकने के लिए सभी खिलाड़ियों को चुप रहने को कहा है।

पीसीबी के अध्यक्ष डॉ. नसीम अशरफ ने कहा कि शोएब और अन्य खिलाड़ियों को इस मामले पर अपना मुँह बंद रखना चाहिए। उन्होंने कहा- इस मामले में बोलने से पाकिस्तानी क्रिकेट अथवा टीम की छवि सुधारने में कोई मदद नहीं मिल रही है।

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले ट्‍वेंटी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के साथ गए शोएब ने सेंचुरियन पार्क मैदान में आयोजित अभ्यास सत्र के दौरान किसी बात पर कहा- सुनी होने के बाद आसिफ को बल्ले से पीट दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें