नियमित कप्तान ग्रीम स्मिथ और तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे क्रिकेट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की चयन समिति के समन्वयक माइक प्राक्टर ने वनडे टीम का ऐलान करते हुए यह जानकारी दी। स्मिथ दोनों हाथों में फ्रैक्चर के कारण लगभग तीन महीने तक टीम से बाहर रहे थे जबकि मोर्ने को तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
मगर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बल्लेबाज नील मैकेंजी तथा बाएँ हाथ के गेंदबाज लोन्वाबो सोत्सोबे को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। सोत्सोबे अभी घुटने की सर्जरी से उबर नहीं पाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो ट्वेंटी-20 मैचों के बाद वनडे सिरीज खेली जाएगी। प्राक्टर ने कहा कि ट्वेंटी-20 मैचों में प्रदर्शन के आधार पर कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी वनडे टीम में जगह मिल सकती है। पहला ट्वेंटी-20 मैच शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में और दूसरा मैच रविवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा।