कांग्रेस और भाजपा को समर्थन नहीं: भाकपा

गुरुवार, 14 मई 2009 (15:48 IST)
केन्द्र में अगली सरकार वामदलों की बनने का विश्वास जताते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को कहा कि वह न तो कांग्रेस नीत गठजोड़ को समर्थन देगी और न ही भाजपा को स्थिति का लाभ उठाने देगी।

भाकपा नेता डी. राजा ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम वैकल्पिक सरकार बनाने की स्थिति में होंगे। हम केन्द्र में कांग्रेस नीत सरकार को समर्थन नहीं देंगे और हम भाजपा को भी किसी हालात का फायदा नहीं उठाने देंगे।

उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी का रणनीतिक रुख है। एक्जिट पोल को महज अनुमान बताकर खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति 16 मई को परिणाम आने के बाद ही साफ होगी जिसमें तीसरे विकल्प को जनादेश मिलेगा।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी और अमेरिका के अधिकारी पीटर बरलीग के बीच कल हुई मुलाकात के बारे में राजा ने कहा कि किसी बाहरी शक्ति को देश के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें