मोबाइल फोन पर रोक ने डाला रंग में भंग

गुरुवार, 7 मई 2009 (21:37 IST)
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को लोकसभा चुनाव में वोट डालने गए कुछ मतदाताओं का उत्साह उस समय ठंडा पड़ गया जब मोबाइल फोन के कारण उन्हें मतदान किए बिना ही वापस लौटना पड़ा।

इस बार मतदान केन्द्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ा प्रतिबंध लागू किया गया है जिसके चलते मतदाताओं से कहा गया कि वे अपने फोन कहीं और रखकर आएँ। मतदाताओं ने शिकायत की कि मोबाइल फोन रखने के लिए कोई काउंटर भी नहीं बनाया गया।

निर्माण भवन स्थित मतदान केन्द्र में एक मतदाता ने बताया कि मोबाइल लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। यह अपेक्षा कैसे की जा सकती है कि आप वोट डालने के लिए फोन घर छोड़कर आएँ। यह असंभव और हास्यास्पद है।

मयूर विहार स्थित एल्कान स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में एक मतदाता ने बताया कि मोबाइल पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। इसके कारण लोग मतदान करने में रुचि नहीं लेंगे। काफी संख्या में मतदाता बिना वोट डाले वापस लौट गए।

इस बार निर्वाचन आयोग ने कुछ अच्छी चीजों की भी शुरुआत की है। जैसे कोई भी मतदाता महानगर टेलीफोन लिमिटेड की हेल्पलाइन 1290 या निजी हेल्पलाइन 67824700 पर डायल करके अपने निकट के मतदान केन्द्र का पता कर सकता है। इसके अलावा दृष्टिहीन ब्रेल की मदद से मतदान कर सकेंगे और विकलांगों के लिए विशेष रैम्प बनाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें