विभाजनकारी तत्वों से सावधान रहें-सोनिया

शनिवार, 11 अप्रैल 2009 (19:03 IST)
सांप्रदायिक तत्व चेहरे पर देशभक्ति का मुखौटा लगाकर देश को अंदर से नुकसान पहुँचा रहे हैं। ये तत्व एकता और अमन चैन के लिए खतरा हैं। हमें इनसे सावधान रहना चाहिए।

यह बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी शनिवार को यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी नील तिर्की के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रचार के दौरान कही। उन्होंने किसी दल विशेष का नाम लिए बिना कहा कि विभाजनकारी तत्व देश की खुशहाली के भी दुश्मन हैं।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं के बावजूद जनता शांति और सांप्रदायिक सद्भाव चाहती है।

सोनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक मंदी के इस दौर में उन्होंने जिस तरह देश की आर्थिक स्थिति को काबू में किया, वह काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि अभी देश को मजबूत और स्थायी सरकार की जरूरत है, जो सिर्फ कांग्रेस और इसकी सहयोगी पार्टियाँ ही दे सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें