हार से सबक लूँगा-चिरंजीवी

रविवार, 17 मई 2009 (09:49 IST)
आंध्रप्रदेश में लोकसभा चुनावों में अपनी नौ माह पुरानी प्रजा राज्यम पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिरंजीवी ने कहा कि उन्हें हार या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता।

अभिनय की दुनिया से राजनीति में उतरे चिरंजीवी ने कहा कि फर्क इस बात से पड़ता है कि हम खेल में शामिल हुए या नहीं। फर्क इससे नहीं पड़ता कि हम हारे या जीते।

उन्होंने हालाँकि पार्टी की हार की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि पीआरपी हमेशा राजा रहेगी चाहे वह सत्ता में हो या नहीं।

उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट समर्थन दिया है क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के नेतृत्व को स्वीकार किया है।

फिल्म उद्योग में अपने दौर को याद करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि मैं शिक्षक के तौर पर हार को लेता हूँ और इससे सीखने की कोशिश करता हूँ ताकि मैं अपनी गलतियों को सुधार सकूँ। मैं इस बात का राजनीति में भी पालन करूँगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें