गर्भावस्‍था में धूम्रपान से बचें

गर्भावस्‍था के दौरान धूम्रपान अत्यधिक हानिकारक होता है। धूम्रपान न करें और धूम्रपान आपके सामने किसी को न करने दें। इसका सेवन करने से बच्चे के फेफड़े में विकार उत्पन्न होना देखा गया है। मादक पदार्थों का भी सेवन न करें। 150-180 मिली से अधिक शराब का सेवन करने से बच्चे में गंभीर बीमारियाँ देखी गई हैं। आखिरी 6 महीनों में मादक पदार्थों का सेवन करने से बच्चों में रक्तकैंसर होने का खतरा रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें