एमआई 280 : स्पाइस का ड्यूल सिम एंड्रॉयड फोन

PR
युवाओं में एंड्रॉयड फोन के प्रति दीवानगी को देखते हुए मोबाइल मार्केट में लो एंड सेगमेंट में बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाली कंपनी स्पाइस ने हाल ही में अपना नया ड्यूल सिम एंड्रॉयड फोन लांच किया है। ‍जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि बेहद कम कीमत पर यूजर्स को एंड्रॉयड सिस्टम की सुविधाएं मिल रही हैं। इसकी वीडियो केप्चरिंग और पिक्चर क्वालिटी भी बढ़‍िया हैं। आइए देखें और क्या है खास स्पाइस के इस एंड्रॉयड फोन में :


- साइज : 105.5x57x12.9 मिमी
- भार : 96 ग्राम
- एंड्राइड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 650 एमएच प्रोसेसर
- 3.2 मेगा‍पिक्सल कैमरा
- वीजीए क्वालिटी का सेकंडरी कैमरा
- 2.8 इंच कैपेसिटिव टच स्क्रीन
- ड्यूल सिम
- 134 एमबी इंटरनल मेमोरी
- 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी
- 1000 एमएएच बैटरी
- थ्रीजी, वाई-फाई, यूएसबी, जीपीआरएस, 2.1 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

स्पाइस का यह एंड्रॉयड फोन ब्लैक+सिल्वर कलर में 5123/- रु की कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें