अभी भी फंसे हैं तीर्थयात्री : मनीष तिवारी

शनिवार, 22 जून 2013 (22:38 IST)
FILE
नई दिल्ली। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक विपदा पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बचाव कार्यों के दावों की पोल खुल गई। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि केदारनाथ में अभी 70 से 80 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जबकि उत्तराखंड सरकार का कहना है कि केदारनाथ में फंसे सभी तीर्थयात्रियों को निकाल लिया गया है।

मनीष तिवारी ने कहा कि मृतकों के अंतिम संस्कार तक केदारनाथ मंदिर में पूजा नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतकों का अंतिम संस्कार विधि-विधान से किया जाएगा। गुप्तकाशी में मेडिकल कैंप लगाया गया है। जंगलचट्टी में सेना का ऑपरेशन शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब में भी अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। 287 में से 167 मोबाइल टॉवर काम करने लगे हैं। केदारनाथ के पास जंगल चट्टी में अभी भी 500 लोग फंसे हुए हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें