'आइला' से 1300 करोड़ का नुकसान

बुधवार, 3 जून 2009 (08:39 IST)
पश्चिम बंगाल सरकार ने आइला तूफान के कारण 1300 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है।

राज्य के मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती ने राज्य सरकार के अधिकारियों और अनेक अन्य संस्थाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह बयान दिया।

चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य के लिए तूफान राहत के तौर पर कम से कम 1000 करोड़ रुपए की माँग के संबंध में वित्तमंत्री असीम दासगुप्ता ने मंगलवार को केन्द्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और गृहमंत्री पी. चिदंबरम के साथ मुलाकात की।

वेबदुनिया पर पढ़ें