आडवाणी के बैठने का स्थान तय नहीं

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010 (21:24 IST)
FILE
सुषमा स्वराज को विपक्ष का नेता बनाए जाने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने अभी यह तय नहीं किया है कि संसदीय पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में कहाँ बैठेंगे।

संसद में बजट सत्र के एक सप्ताह का समय शेष रहने के बीच भाजपा ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अभी पार्टी के प्रमुख नेताओं के बैठने के स्थान के बारे में सूचित नहीं किया है।

संसद के सूत्रों ने बताया कि हालाँकि इस संबंध में अगले कुछ दिनों में जानकारी प्राप्त हो जाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा कि अभी तक पार्टी की ओर से हमें कोई आग्रह प्राप्त नहीं हुआ है और वह लोकसभा अध्यक्ष को इसकी सूचना दे रहे होंगे। आमतौर पर विपक्षी बेंच की ओर पहले दो सीटों में एक पर लोकसभा के उपाध्यक्ष और दूसरे पर विपक्ष का नेता बैठते हैं।

अभी निचली सदन में सुषमा स्वराज, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथसिंह और वरिष्ठ पार्टी नेता पहली कतार में बैठते रहे हैं।

अब सुषमा स्वराज को विपक्ष का नेता बनाया गया है जबकि आडवाणी को भाजपा संसदीय दल का नेता। आडवाणी अब अटल बिहारी वाजपेयी के कक्ष में बैठेंगे जो वाजपेयी को राजग के अध्यक्ष के नाते प्रदान किया गया था।

एक अन्य वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे को भी पहली कतार में स्थान दिया जा सकता है जिन्हें हाल ही में लोकसभा में पार्टी का उपनेता चुना गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें