कलमाड़ी ने बनाई थी 'दिखावटी’ समिति

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (23:22 IST)
सुरेश कलमाड़ी को एक और झटका देते हुए शुंगलू समिति ने उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए नाममात्र की जवाबदेह और पारदर्शी ‘बनावटी’ आयोजन समिति के गठन के लिए आड़े हाथों लिया है।

समिति ने शुक्रवार को सार्वजनिक की गई 103 पन्नों की अपनी छठी रिपोर्ट ‘राष्ट्रमंडल खेल 2010 का आचरण’ में कहा कि आयोजन समिति के प्रमुख का पद पाने और समिति पर प्रशासनिक नियंत्रण पाने के लिए कलमाड़ी के आधिकारिक दस्तावेजों में ‘ठोस बदलाव’ पाए गए।

रिपोर्ट में कहा गया कि समिति का गठन राष्ट्रमंडल खेल 2010 पर पूर्ण और अबाधित नियंत्रण पाने के लिए एक नकली सोसायटी के माध्यम से किया गया, जिसकी जवाबदेही और पारदर्शिता भारतीय ओलिंपिक संघ के मुकाबले बहुत कम थी।

शुंगलू समिति ने कहा कि इसलिए हमें इस नतीजे पर पहुँचने में कोई संदेह नहीं है कि (राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन समिति के अध्यक्ष पद का) दस्तावेज कलमाड़ी ने तैयार किया या आईओसी में उनके कहने पर उनके हितों को साधने यानी आयोजन समिति के अध्यक्ष पद के लिए और मोटेंगो बे में बिना किसी अधिकार के अपनी प्रतिबद्धताओं को न्यायोचित ठहराने के लिए किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें