तालिबान पर नियंत्रण दुनिया के हित में-मुखर्जी

शुक्रवार, 8 मई 2009 (23:04 IST)
तालिबान को एक खतरनाक आतंकी संगठन बताते हुए विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि संगठन को नियंत्रित करना पाकिस्तान और पूरी दुनिया के हित में है।

पाकिस्तान में हो रहे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि तालिबान पर नियंत्रण करना पाकिस्तान के साथ ही विश्व के भी हित में है। तालिबान सिर्फ हिंसा फैलाने वाला खतरनाक आतंकी संगठन है।

वॉशिंगटन से दबाव पड़ने के बाद पाकिस्तान ने तालिबान के खिलाफ ताजा सैन्य कार्रवाई की घोषणा की है।

तालिबान और अल कायदा से निपटने के लिए एक साझा रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें