... तो पद छोड़ देंगे शिबू सोरेन

गुरुवार, 29 अप्रैल 2010 (22:39 IST)
FILE
झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हेमंत ने कहा कि यदि भाजपा झामुमो के साथ सरकार बनाने की पहल करती है तो शिबू सोरेन इस्तीफा दे देंगे।

इस बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि हेमंत सोरेन के दस्तखत वाला एक दूसरा पत्र शाम छह बजे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को फैक्स किया गया, जिसमें उनसे कहा गया है कि झामुमो नयी सरकार के गठन में पार्टी के समर्थन के लिए तैयार है।

हालाँकि इसमें कहा गया है कि नए नेता के चुनाव के वक्त झामुमो और आजसू जैसे गठबंधन सहयोगियों की भावनाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

इससे पहले झारखंड में शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल एमओएच फारुक से मिलने का समय दो बार लिया और आखिर में मुलाकात को टालकर भाजपा इस कदम से हिचकिचाती दिख रही है।

भाजपा विधायकों को पहले पूर्वाह्न 11 बजे राज्यपाल से मिलना था, जिसे बाद में शाम सात बजे कर दिया गया और अंतत: निरस्त कर दिया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें